Best 130+ जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी | सच्चा प्यार करने वाली शायरी

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हमने सच्चा प्यार करने वाले प्रेमियों के लिए सच्चे प्यार पर शायरी लिखी है। इस लेख में हमने आपके साथ सच्चा प्यार करने वाली शायरी साझा करी है। जब भी हमे किसी से हद से ज्यादा प्यार हो जाता है। हम उसे जान से ज्यादा प्यार करने लगते है तो हमे जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी व सच्चा प्यार करने वाली शायरी पढ़ना पसंद होता है। इस प्रकार की शायरी हम अपने प्रेमी, प्रेमिका को भी शेयर करते है। यह शायरियां हमारी मोहब्बत को और ज्यादा गहरी बनाने के काम करती है। इन प्यारी भरी शायरी को हमे अपने लवर को सुनाना भी पसंद होता है।


अगर आप भी किसी से सच्चा प्यार करते हो तो आपको इस लेख की शायरी अपनी प्रेमिका को जरूर सुननी चाहिए। आपको इस लेख की शायरी उसके साथ जरूर शेयर करनी चाहिए। यह Sacha pyar Karne wali shayari आपके आपस में प्यार को मजबूत बनाती है।



 जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी

जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी


फिक्र तेरी है मुझे
इसमें कोई शक नहीं।
मेरे अलावा तुझे देखने
का किसी को कोई हक नही।



जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी


मेरे हिस्से में तू रहे बस
बाकी दुनिया लोगो को
मुबारक...



जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी


तुझसे ही होती हर अंधेरे पल में रोनक
तेरे पास रहने से रात के अधेरे में भी होती है रोनक।



जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी


लोग मुझे पूछते है,
तुमने उसमें क्या देखा,
मेने कहा यह प्यार है जनाब
न जाने कब कैसे हो जाता है।
और जब उसे देखा, उसके 
बाद कुछ नही देखा !!


जान से ज्यादा प्यार करने वाली शायरी

जरूरत नहीं फिक्र हो तुम,
कहीं कह न पाऊं वो जिक्र हो तुम...




धीरे धीरे से
मेरी जिंदगी में आना,
आकार फिर दूर कभी न जाना।



सच्चा प्यार करने वाली शायरी



उफ देख कर तुम्हारी मुस्कराहट हम होश गवा बैठे 💞,
तुम्हे दिल देकर तुम्हे अपना बना बैठे।






तारों से रोशन है उसकी बातें,
जब भी उस से बात करता हूं तो मेरी जिंदगी में उजाला हो जाता है।






इश्क़ वो है ...
जब मैं शाम होने पर
मिलने का वादा करूं !
और वो दिनभर ...
सूरज के होने का अफ़सोस करें !


सच्चा प्यार करने वाली शायरी copy paste




सुकून का पहला ज़रिया अब मेरे जीवन में आप बन चुके हो।




तुम मेरी वो पसंद हो जिसे देखकर।
लगता है की मुझे भी 
पसंद करना आता है।






अभी तुम्हें .. कुछ पता ही है 👰🤗
मैं तुम्हें.. उससे भी कई गुना ज्यादा सच्चा प्यार करता हूं
जितना मैंने .. तुम्हें बताया है 💓🥰






कैसे बतायें तुम्हें के इस दिल में
चाहत हैं तुम्हारी।
इश्क मोहब्बत प्रेम लव जो भी कहे दुनिया
यह सब सिर्फ तुम से ही है।




ये आशिक मर जायेगा आपके बिन
अगर मेरा साथ छोड़ा,
सच्चा प्यार किया है मेने आप से
नही दिया कोई धोखा।




दिन में भी आप
मेरी रातों में भी आप।
आप का नाम मुझ से इस तरह जुड़ा।
अब तो मेरी हर बातों में भी आप।




दूरियों में भी कायम रहा
ऐसा सच्चा ईश्क है मेरा तुम्हारा....








मैं दिखूँ...न दिखूँ...
बस मुझे
अहसासों में महसूस करना..

मैं लिखूँ...न लिखूँ....
बस मुझे
शब्दों में ही पढ़ लेना…
✨💭💯

सच्चा प्यार करने वाली शायरी फोटो



ज़माने का दिल जलाने दे.......
हमारा इश्क़ पूरे जहां को बताने दे ......।
कितना ज्यादा प्यार है 
हम दोनो के बीच में
यह शायरी के रूप में सब को सुनाने दे।




दीवाने है तेरे नाम के
इस बात से इंकार नही।
तुझसे सच्चा प्यार करते है इस बात पर कोई शक नही।






जो प्यार दिल में पला करता है।
वही प्यार सच्चा होता है और 
जीवन भर चला करता है।




आओ तुम्हें एक जुबानी कहानी सुनाता हूं,
सच्चा प्यार तुझ से करता हूं करता था करता रहूंगा।


सच्चा प्यार करने वाली शायरी 2 Line




यह हमारी मुहब्बत का नया दौर है।
आप और हम बीच में नही कोई और है।



💖मेरी नज़रें यूँ ही 
नहीं ढूंढती हैं तुम्हें ,,
तुम से जान से ज्यादा प्यार किया है मेने।💖




ना निकाह है, ना फेरे हैं
हमारे सच्चे प्यार की वजह से हर जन्म में हम तेरे हैं !!♥️🥀




उसने पूछा कितना हक़ है मेरा,
मेने कहा अपनी बाहों में भर ले।
जितना आ सकू उतना तुम्हारा।


बहुत प्यार करने वाली शायरी




अदालत इश्क की होगी..
मुकदमा मोहब्बत का होगा...
हम अपने सिर पर हाथ रख कर कह सकते है।
तुम्हारे लिए मेरा सच्चा प्यार जिंदगी भर होगा।




दिल कहता है कि
उसके मन में भी सच्चा प्यार है।
पर उसे अपने मां बाप की इज्जत का भी खयाल रखना है।



जिसे याद करके चेहरे पर खुशी आ जाए 
वह शख्स हो तुम। 



अगर आप भी किसी से सच्चा प्यार करते हो तो आपको इस लेख की शायरी पढ़ने में जरूर मजा आया होगा। यह लेख हमारी टीम ने बड़ी मेहनत से लिखा है। आपने इस लेख की शायरी में अपने सच्चे प्यार को महसूस भी किया होगा।








Ankit Nagar

मेरा नाम अंकित नागर है। मैं हिंदी ब्लॉग्गिंग में रूचि रखने वाला भारतीय ब्लॉगर हूँ। मैं वर्तमान में political science विषय से M.A. कर रहा हूँ। ब्लॉग जगत से मैं लगभग 2022 से जुड़ा हूँ। इस ब्लॉग पर मैं कहानी, जीवनी, कविता, जोक्स, शायरी, के साथ-साथ विविध विषयों पर लिखता हूँ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने