Best 89+ अधूरी मोहब्बत शायरी | Adhuri Mohabbat Shayari Status 2 line in Hindi

नमस्कार दोस्तों आपने भी किसी से सच्ची मोहब्बत की है और आपकी भी मोहब्बत हमारी ही तरह पूरी नहीं हुई है। आपकी मोहब्बत भी अधूरी रह गई है और आप भी इसी अधूरी मोहब्बत के चलते अधूरी मोहब्बत शायरी (Adhuri Mohabbat Shayari) पढ़ने के शौकीन बन चुके हो तो आज के इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं बेहतरीन अधूरी मोहब्बत शायरी संग्रह। हमें लगता है कि हमारे द्वारा लिखा गया यह अधूरी मोहब्बत शायरी (Adhuri Mohabbat Shayari) संग्रह आज तक का सबसे बेहतरीन शायरी संग्रह होने वाला है। अगर आपको भी अधूरी मोहब्बत शायरी की तलाश है तो आप इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें। 

हम जानते हैं कि किसी शख्स द्वारा जब सच्ची मोहब्बत की जाती है वे उस शख्स की मोहब्बत अधूरी रह जाती है। तो बहुत ज्यादा दुःख दर्द होता है। इस दुख दर्द को केवल मोहब्बत करने वाला इंसान ही समझ सकता है। अगर आपने भी इस दुख दर्द को महसूस किया है तो आप इस लेख को जरूर से जरूर पढ़ें।

अधूरी मोहब्बत शायरी | Adhuri Mohabbat Shayari

Adhuri Mohabbat Shayari



खत्म हो गया उन लोगों से भी रिश्ता,
जिनसे मिलकर लगा था कि यह जिंदगी भर साथ नहीं छोड़ेंगे..!!💔



आग लगा दी जानी चाहिए उन
किताबों में जिनमें यह लिखा है कि
अगर मोहब्बत सच्ची हो 
तो मिलती जरूर है...🔥💯🥀



Adhuri Mohabbat Shayari



बिछड़कर भी तेरी यादों में रह गए,
मोहब्बत का कैसा दर्द हम सह रहे। 

Adhuri Mohabbat Shayari



खत्म हो गया उन लोगों से भी रिश्ता,
जो एक समय पर लगता था हमको फरिश्ता।  

Adhuri Mohabbat Shayari



औरों के सामने हँसता बहुत हूँ,
अकेले में तुझे याद करके मैं रोता बहुत हूं। 

Adhuri Mohabbat Shayari




जिनका इरादा साथ देने का होता है,
वह साथ निभाते हैं साथ छोड़कर जाते नहीं।  

हजारों गम हैं खुलासा कौन करे...
सब साथ छोड़ कर चले गए 
अब हमसे बातें कौन करें। 


वो नहीं मेरा मगर उस से 
हमे मोहब्बत है तो है ।
पूरी न सही हमारी मोहब्बत अधूरी है तो है। 

Adhuri Mohabbat Shayari in Hindi


बदल गई तू और तेरी मोहब्बत,
पहले जन्मों जन्मों के वादे थे अब बची है सिर्फ अधूरी मोहब्बत।  


किसी के बीत रहे हैं सुहाने हर पल तो 
हम अधूरी मोहब्बत के आशिक आज भी तड़प रहे हैं। 

सिर्फ बेचैनियाँ लिखी जाती हैं दिल की,
अधूरी मोहब्बत के गम तो सुनाए जाते हैं लिखे नहीं जाते। 


बदलते वक्त ने रंग ऐसा दिखाया,
आईने भी अब झूठ बताने लगे...
वह हमसे बेवफाई कर के, हमे मोहब्बत सिखाने लगे। 

मोहब्बत की राहों में
दर्द के सिवा कुछ नहीं मिलता। 

वो नहीं मेरा मगर उससे 
मोहब्बत है तो है। 
मोहब्बत पूरी ना हो सकी पर अधूरी मोहब्बत तो है। 


कहाँ मांग ली थी कायनात जो 
इतनी मुश्किल हुई ऐ खुदा....
हमने सिर्फ एक शख्स मांगा था वह भी कर दिया तुमने हमसे जुदा। 

Adhuri Mohabbat Shayari 2 line


हम भी वही थे जहां तुम थे,
तुम छोड़ गए हम आज भी वहीं है। 

"दिल लगा कर भी तन्हा रह गये,
मोहब्बत करके भी अकेले रह गए। 

मोहब्बत थी पहले दिलों की जुबां,
अब तो रिश्ते भी सौदे में आने लगे...
वह अब हमे छोड़ कर किसी और के 
रूम पर रात को जाने लगे। 

कुछ मजबूरियां होती है ऐसी कि इंसान 
झुक जाता है...
जब इंसान की मोहब्बत अधूरी रह जाए तो 
इंसान जीते जी मर जाता है।  

सच को मैं ने सच कहा 
जब कह दिया तो कह दिया। 
गुनाह हमारा नहीं था फिर भी उन्होंने हमे बेवफा कह दिया। 

जब मोहब्बत हुई थी तो लगा 
किसी अच्छे काम का सिला है,
कुछ दिनों बाद फिर पता चला कि 
यह तो किसी गुनाह की सजा है। 

एक तरसता है तो दूसरे को
फिक्र तक नही,
क्या सिर्फ एक को ही मोहब्बत थी 
दूसरे को नहीं। 


हम तो जल गए उस की मोहब्बत में
मोम की तरह…
अगर फिर भी वो हमें बेवफा कहे तो
उसकी वफ़ा को सलाम..
❤️‍🔥❤️‍🔥


लिखा है क्या तकदीर में हमें समझ नहीं आता,
जिसे हम चाहते है वह हमसे दूर है चला जाता। 

कुछ ख़त आज फिर
डाकघर से लौट आये,
जिन्होंने हमे है छोड़ा 
उनके लिए हम अपने घर वालों को भी छोड़ आए।  

निशान फ़िर भी रह जाते है बाक़ी,
टूट के जुड़ जाना इतना आसान नहीं होता..🤗

मोहब्बत की परिभाषा कुछ यू रही
दिल टूटा, खामोश शख्स, मोहब्बत अधूरी रही। 

Adhuri mohabbat shayari on life



उलझे से है कब 
इसी सवाल में...
अधूरी मोहब्बत के मलाल में। 

इश्क बहुत ही उम्दा जहर है...
पीने वाला जीने लायक ही नहीं 
रहता...।


कमाल की मोहब्बत थी उनको हमसे..
यूं अचानक से शुरू हुई और फिर..
बिना बताए खत्म हो गई....!!😓


टूट जाती है आशाएं पहली मोहब्बत खोने के बाद। 
फिर किसी से नहीं होती सच्ची मोहब्बत, पहली मोहब्बत अधूरी रह जाने के बाद। 


कोई तो वजह होगी इस उदासी की,
हमसे यह लोग पूछते हैं 
आप लोगों को कैसे बताएं कि तेरे जाने के बाद से ही हम आज तक उदास हैं। 


मैं इतनी छोटी कहानी भी न था,
बस तुम्हे जल्दी थी किताब बदलने की।
तुमने हमें समझना चाहा ही नहीं बस तुम्हें जल्दी थी हमसे दूर जाने की। 


ज़ख़्म दिल के मैं हँसकर छुपा लेता हूँ,
मोहब्बत अधूरी है हमारी 
जब भी दिल में दर्द होता है तो तेरी यादों को दिल से लगा लेता हूं। 



यह भी पढ़े :-


दोस्तों हमे मालूम है कि अधूरी मोहब्बत का दर्द क्या होता है। हमने इस लेख को लिखते समय बहुत सी बातों का ध्यान रखा है हमने शायरियों में मोहब्बत का दर्द डालने की कोशिश की है जिससे अधूरी मोहब्बत शायरी को पढ़ने वाला मोहब्बत के दर्द को महसूस कर सके। Adhuri Mohabbat Shayari पढ़ने का मजा तभी है जब शायरियों में दर्द महसूस हो। मुझे लगता है कि आपने यह लेख पढ़ कर इस लेख की शायरियों में मोहब्बत का दर्द जरूर महसूस किया होगा।  

Ankit Dhakad

मेरा नाम अंकित धाकड़ है। मुझे हिंदी भाषा में लेख लिखना अच्छा लगता है। इस वजह से मैं आप के साथ नई नई जानकारी लिख कर साझा करता हूं। मैं राजस्थान के बारां जिले के छोटे से गांव राई का रहने वाला हूं। मेने हिंदी साहित्य से अपनी पढ़ाई पूरी करी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने